पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत

लाइव सिटीज पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में आज अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम ‘आगाज़–2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी तथा मुख्य कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.), कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार, (बि०प्र.से.) एवं संस्थान के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बि०प्र०से.) ने स्वागत भाषण देते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिया. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों के अकादमिक कैरियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग करने की सलाह दी.

संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं ‘आजा़दी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक व डीन(प्रबंधन) डॉ शिवदेव सिंह ने छात्रों को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में अनूप कुमार, निदेशक KPMG (बिहार व झारखण्ड) ने अपने प्रेरणात्मक अभिभाषण से छात्रों को प्रेरित करते हुए आज के प्रतियोगी कॉर्पोरेट संसार में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ जेबा रूशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ आर एन झा, डॉ पी. के. यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रितू नारायण,डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ पीके तिवारी, सहित अन्य सभी अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत, अपर्णा, विश्वजीत,क्षितिज रोमी इत्यादि छात्रों ने अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई.

The post पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *