लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के भगवानपुर की है जहां एक यात्री बस हादसे का शिकार हुई. सड़क हादसे में यात्री बस के चालक की मौत हो गई है जबकि खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर ओवरब्रिज की है.
जानकारी के मुताबिक बस पटना से बेतिया जा रही थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात एक यात्री बस पटना से बेतिया जा रही थी. बस जैसे ही भगवानपुर ओवरब्रिज पर पहुंची वैसे ही पहले से गिट्टी लदा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस के खलासी की हालत गंभीर है.
बस में बैठे आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को पुलिस गिट्टी लदे ट्रक को रोक रही थी तभी पीछे से बस ने टक्कर मार दी. मृत चालक का नाम मनु राउत है जो बेतिया के दुबौलिया का रहने वाला था.
The post पटना से बेतिया जा रही बस हादसे की हुई शिकार, ड्राइवर की मौत, कई यात्री जख्मी appeared first on Live Cities.