पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के पीएमसीएच के डॉक्टरों ने पुलिस पर अस्पताल परिसर में घुसकर चिकित्सकों से बदतमीजी और धक्का लगाने का आरोप लगाया है. तो वहीं पुलिसकर्मियों ने भी पीएमसीएच के डॉक्टर्स पर बदसलूकी करने के तीन आरोप लगाए हैं. दोनों ओर से पटना के पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है.

इस मामले के सामने आने के बाद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य को बहिष्कार कर दिया. हालांकि शाम को पीएमसीएच अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स काम पर लौट आए हैं. पटना के पीएमसीएच जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी.

यह मामला किसी व्यक्ति के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई अव्यवस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इससे गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबी उल हक ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दोनों पक्ष की ओर से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना में पीएमसीएच में सुबह से जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. ऑपरेशन, आपतकाल, आकस्मिक और ओपीडी सहित अन्य सभी विभागों से जुड़े कार्यो को जूनियर डॉक्टरों ने ठप्प कर दिया था. हालांकि शाम होते ही पीएमसीएच के अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स की टीम काम पर वापस लौट आई है.

The post पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक appeared first on Live Cities.

See also  कोढा के शिक्षको को दिया जा रहा पाॅच दिवसीय चहक माॅड्यूल का प्रशिक्षण।

Leave a Comment