पति के मौत के बाद सौतेला बेटा करता है परेशान केंद्र ने दिलाया इंसाफ

IMG 20220805 WA0128 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 4 जोड़ी पति पत्नी पिछले दिनों जिन्हें मिला दिया गया था, वे केंद्र के समक्ष उपस्थित हुए। जिसे पूछने पर बताया वह लोग अब बहुत खुश हैं, किसी से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। उनके चेहरे पर हंसी की झलक देखकर केंद्र के सदस्यों को भी काफी संतुष्टि हुई की उनका प्रयास  से 4 उजड़ता परिवार बस गया।वही शुक्रवार को केंद्र में 25 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 13 मामलों को निष्पादित किया गया। 5 जोड़ी पति पत्नी को आपस में समझा-बुझाकर मिला दिया गया जो बचे हुए 8 जोड़ी की नासमझी को देखते हुए उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने के लिए सुझाव दिया गया

IMG 20220310 WA0038 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र साह, जीनत रहमान, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।भवानीपुर की एक माँ ने केंद्र में आवेदन दिया उसकी बेटी को पिछले 4 महीने से विदागी नहीं दी जा रही है। केंद्र में लड़की के ससुर उपस्थित थे। उन्होंने कहा मेरे लड़के से जबरदस्ती लड़की की शादी करवाई गई है। शादी के संबंध में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। समझाने बुझाने पर लड़की के पति एवं ससुर ने विश्वास दिलाया की रक्षाबंधन के दिन हम लोग स्वयं लड़की पहुंचा देंगे

IMG 20220721 WA0000 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

इस आशय का बंधपत्र बनाया गया।

वही एक दूसरे मामले में डगरूआ थाना की एक वृद्ध महिला बताई कि उसके पति की मृत्यु के पश्चात उसका सौतेला बेटा उसके साथ मारपीट किया करता है तथा घर खाली करने की धमकी देता है। केंद्र ने सौतेले बेटे को फटकार लगाते हुए कहा जब तक तुम्हारी सौतेली मां जीवित है, तब तक उसी घर में रहेगी और उसको किसी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए। इस आशय का बंधपत्र बनाया गया।

See also  Hero Super Splendor को महज 15000 रूपये में खरीदने का मौका – यहां मिला शानदार मौका…

Leave a Comment