पति ने मोबाइल पर पत्नी को दिया तलाक अब रखने के लिए कर रहा है मिन्नते

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 25 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 9 मामलों को निष्पादित किया गया। बरसों बाद परिवार परामर्श केंद्र का घंटों का प्रयास विफल हो गया  केंद्र के सदस्यों के लाख प्रयास के बाद मात्र दो  पति-पत्नी का मामला की सुलझ सका l 7 मामला बिना मिलाएं निष्पादित कर दिया गया lकस्बा थाना की एक पति पत्नी का मामला आया जिसमें पत्नी द्वारा बताया गया कि मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता था 2 साल से मायके में रह रही थी मेरा पति मोबाइल के द्वारा मुझे तीन तलाक दे दिया मुझे अपने पति से 5 साल की एक लड़की भी है

तलाक के बाद पति के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता हैl वही पति बार-बार अपनी पत्नी के बीदागी के लिए केंद्र पर जोड़ देता रहा l लड़की के बड़े भाई यह कह कर कि मैं इस्लाम धर्म के खिलाफ नहीं जा सकता, मैं अपनी बहन की विदागी नहीं दूंगा l अंत में खट्टा अंगूर कौन खाए वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पति ने कहा कि मेरी पत्नी अपने जीजा से दिन-रात मोबाइल पर बातचीत किया करती हैl मुझे भी उसे नहीं रखना है l बाद में केंद्र से बाहर  निकलने के बाद दोनों पक्ष लौट कर आए और केंद्र से आग्रह किया कि 1 सप्ताह का समय और दिया जाए l केंद्र द्वारा कहा गया कि हम आप लोगों के पीछे और वक्त बर्बाद करने के लिए तैयार नहीं है अगर आपको मिलना है तो अगले हफ्ते केंद्र पहुंच जाएंगे अन्यथा अपने घर में ही रहें

मामला को समझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। कस्बा थाना की महिला की शिकायत थी उसका पति शराब पीकर  उसे मारपीट करता है अररिया से पति को बुलाया गया दोनों को समझा-बुझाकर मिला दिया गया गया। बरहरा थाना के एक पति पत्नी का मामला भी समझाया गया पत्नी का आरोप था कि खाना खर्चा पति नहीं देता है पति ने आश्वासन दिया कि खाना खर्ची के अलावे 100 रुपैया पाकिट खर्च पत्नी के हाथ में प्रतिदिन दिया करूंगा मेल मिलाप हो गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *