पत्रकार ने की थी भ्रष्ट इंजीनियर की शिकायत

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

हालांकि पूर्णिया के कई लोगो ने नगर निगम के भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की थी। मगर एक पत्रकार की ठोस शिकायत पर निगरानी ने प्राप्त सूचना की तहकीकात कर यह कार्यवाई की है। बताया जाता है कि शिवशंकर सिंह अपने साला सिद्धि विनायक और उसकी पत्नी श्वेता सिंह के नाम से ठेकेदारी का लाइसेंस बनाकर खुद ठेकेदारी भी करते थे। 

इसके अलावे अन्य सवेदक से कमीशन के रूप में मोटा रकम लेते थे।  इस मोटी कमाई से मात्र 22 साल के नौकरी में ही करोड़ो की संपत्ति अर्जित कर ली है। खुद अपने रहने के लिए शिवाजी कॉलोनी में 4000 वर्गफीट में 3 मंजिला भवन का निर्माण कराया है।

 इसके अलावे वार्ड 24 शक्ति नगर में 3000 वर्गफीट में तीन मंजिला मकान, अपने ससुराल सहरसा के नया बाजार में करोड़ो की लागत से 3 मंजिला मकान, कंकड़बाग में फ्लैट है। इन सभी डिटेल के साथ पत्रकार ने निगरानी को पत्र लिखा और संपत्ति जाँच की माँग की थी।

Leave a Comment