पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर सज धज कर तैयार

भवानीपुर:-बमबम यादव

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगनेवाले पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर राजधाम सजधज कर तैयार हो गया है | एक तरफ जहाँ भवानीपुर बीएस स्टेंड के नजदीक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रांगन में सर्कस कई तैयारियां हो रही है | वहीँ बीएस स्टेंड के नजदीक सिमांचल डिजनीलैंड मेला अभी से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

सिमांचल डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक जादूगर जग्गा ने बताया कि डिजनीलैंड मेला में लोगों के लिए मौत का कुआँ, ड्रेगन, सर्कस, ब्रेक डांस, नाव झुला एवं टावर झुला लगकर तैयार हो चूका है | उन्होंने बताया कि डिजनीलैंड मेला में प्रवेश का कोई शुल्क नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ बस स्टेंड के नजदीक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले मेला में देव प्रतिमा बनाने का काम भी आरम्भ कर दिया गया है

इस मौके पर ना सिर्फ भवानीपुर बस स्टेंड के नजदीक का माहौल अध्यात्मिक बना हुआ है | बल्कि समूचे भवानीपुर प्रखंड का माहौल अभी से अध्यात्मिक बना हुआ है | बताते चलें की डिजनीलैंड मेला का आरम्भ आगामी पांच नवंबर को किया जायेगा | इस दौरान मौके पर जाबे पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम आलम, युवा समाजसेवी मो० सलाम आदि मौजूद थे |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *