पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के खिलाफ आग उगल रहें हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की नीति से देश की जनता परेशान हो रही है. इसलिए उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की सराहना की है.

नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत रूप से किसी तरह का आरोप नहीं है. इसलिए वे इस मुद्दे पर उनके साथ हैं. बिहार की धरती से राजेन्द्र प्रसाद, जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर लालू यादव के बाद नीतीश कुमार बड़े नेता हैं. उनकी कांग्रेस और वामपंथी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता बनाए जाने की सोच एकदम सही है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के रूप में किसी बिहारी को देश की राजनीति में बड़ी भूमिका मिलती है तो ये बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी.

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर ट्वीट किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि देश पर ग्रहण भाजपा से मुक्ति की युक्ति बन रही है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दलों के सहयोग से 2024 में देश को कुशासन से अवश्य मुक्ति दिलाएगी. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी और दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई.

See also  तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश से विपक्षी पार्टी के नेताओं को येन-केन प्रकारेण खत्म करने की साजिश रचते रहते हैं. उसने आकाली दल, शिवसेना, नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी सहयोगी पार्टी को साथ रहकर खत्म करने की कोशिश की. जो बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगा रहें हैं. अगर बीजेपी के नेताओं की सही से जांच हो जाए तो उससे बड़ा भ्रष्टाचारी नेता और दल कोई नहीं मिलेगा. वहीं परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उसने कांग्रेस के सभी परिवारवाले नेताओं को अपनी पार्टी में बड़ी जगह दी है. मोदी सरकार में कई ऐसे मंत्री है जिनके परिवार के सदस्य बीजेपी या कांग्रेस में मंत्री या नेता रहें हैं.

The post पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले appeared first on Live Cities.

Leave a Comment