पप्पू यादव पहूंचे कटिहार, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर पप्पू यादव ने उठाए कई सवाल

 

मनीष कुमार,कटिहार।

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे। जहां वह प्राणपुर पुलिस हाजत में शराब तस्कर के आरोपी प्रमोद के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर, पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के लिए 25 हजार नगद मदद कर उनके आश्रितों को नौकरी देने की मांग किया, वही सीमांचल में अमित शाह के दौरे पर पप्पू यादव ने कहा की गुजरात-महाराष्ट्र को पैकेज और यूपी-बिहार को दंगा देने वाले अमित शाह की राजनीति को अब सफल नहीं होने दिया जाएगा

,

सीमांचल का इलाका मिठास परोसने के लिए जाना जाता है, और ऐसे में सबके लिए सीमांचल में स्वागत है लेकिन अगर कोई गलत नियत से इस त्यौहार की भूमि में आग लगाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, पप्पू यादव ने भी दशहरा के बाद प्रखंड स्तर तक पदयात्रा निकालकर लोगों में भाईचारा और मिठास संदेश पड़ोसने की बात कहा, उन्होंने लालू यादव से आग्रह करते हुए कहा सरकार की किरकिरी से बचने के लिए लालू जी को अपने लोगों के लिए भी खास निर्देश जारी करना चाहिए। 

आपसी बात बंद कमरे में होना चाहिए मीडिया में आकर या बेवजह अगर कोई सुर्खी बटोरने के लिए सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाए उन पर कार्रवाई करना चाहिए, उन्होंने शिवानंद तिवारी और कृषि मंत्री के नाम लेते हुए कहां की ऐसे लोगों के बयान से सरकार की फजीहत होती है इसलिए इससे बचना चाहिए। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, महिला अध्यक्ष सोनी कुमारी, तौसीफ अख्तर, सज्जाद आलम, चंदन यादव, रवि यादव, शैलेश कुमार,अजय पोद्दार, शुभम सिंह,कासिफ खान, आजाद यादव, दीपक चौहान, सनी सिंह, सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *