पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम ने किया क्षेत्र दौरा

 

पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार

श्रीनगर – मंत्री बनने के बाद पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम ने पहली बार श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस कार्यक्रम के दौरान जगेली पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशेर मल्लिक, प्रखंड प्रमुख शाहनवाज़ आलम, उप प्रमुख प्रवेज आलम, राहुल गोस्वामी, पेक्स अध्यक्ष गुलाम रब्बानी, गढ़िया बलुआ मुखिया सुनील कुमार पासवान, हसनैन रजा, आदिल रजा आदि ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया

क्षेत्र के जनताओं से मिलने के बाद मंत्री जी छठ घाटों का मुआयना किया। आम जनों से सहर्ष हाथ मिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयासरत रहेंगे। छठ पूजा पर मंत्री जी ने कहा कि यह पर्व शंति व सौहार्द का है जिसे हम सभी को मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। जिससे समाज में भाईचारा बनी रहे। समाजसेवी इमरान आलम ने बताया कि मंत्री जी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मोका निकाल कर छठ पूजा के समय प्रखंड वासियों से मिलने का समय निकाला

वहीं पेक्स अध्यक्ष गुलाम रब्बानी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर माननीय मंत्री जी से क्षेत्र में किसानों के लिए बेहतर सुविधा करने के लिए आग्रह किया। वहीं मंत्री जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के नवीनतम सुविधा उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *