पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार
श्रीनगर प्रखंड कार्यालय में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम ने प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में प्रखंड प्रमुख शाहनवाज़ आलम ने फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मलिक ने क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दिया। मंत्री अफफाक आलम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण दुकान में राशन वितरण, राशन कार्ड, अस्पताल में सुविधा, विधालय में शिक्षा की हालात, की बारीकी से जानकारी लिया ।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजना की राशि उठाव करने के बाद भी अब तक आवास नही बनाने वाले लोगों की पहचान कर अतिशीघ्र आवास बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर आवास निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना में जमीनी विवाद एवं अन्य विवाद की थानाध्यक्ष से जानकारी लिया गया। क्षेत्र में जर्जर पूल की सूचि बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया । जन वितरण दुकान में अरवा चावल मिलने की शिकायत पर अतिशीघ्र उसना चावल वितरण करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। मंत्री ने अंचलाधिकारी विधानंद झा से बिहार सरकार की जमीन की जानकारी लिया।अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के लिए दिशा निर्देश दिया। जमीन की दाखिल खारिज एवं रसीद कटाने के लिए लोगों को कोई परेशानी नही हो ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शहनवाज आलम ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या से अवगत कराकर समाधान की मांग किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मलिक, अंचलाधिकारी विधानंद झा, थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा मेजर अविनाश कुमार, उप प्रमुख परवेज आलम, आवास पर्यवेक्षक समीम अखतर आदि क्ई मौजूद थे। क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराकर निदान करने के लिए मांग किया। मंत्री ने संबंधित पदाधिकारी को अतिशीघ्र समस्या की निदान करने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर मुखिया प्रेम प्रकाश मंडल, राजीव कुमार मेहता,इमरान आलम, अखिलेश शर्मा, गुलाम रब्बानी, ऐनूल हक, आजाद हुसैन, शत्रुघ्न यादव, जफर अंसारी, मुजाहिद आलम, असलम, जाहिद शरीफ हक आदि क्ई लोग शामिल हुए।
Leave a Reply