पाइप कट जाने से कई लोगों को नहीं मिल रही है पीने का पानी

 

IMG 20220915 WA0044  

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत में वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर तीन में पाइप कट जाने से कई परिवार को पीने का पानी नहीं मिल रहा है . लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह और कनीय अभियंता सुनील कुमार खुटिया पहुंचे और वहां उन्होंने वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2 , वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 4 में बने जल नल टावर का निरीक्षण किया . 

IMG 20220803 WA0017  

और लोगों से पूछताछ भी किया . वार्ड नंबर 1 में करीब 200 परिवार ,वार्ड नंबर 2 में 125 परिवार, वार्ड नंबर 3 में 200 परिवार और वार्ड नंबर 4 में 200 परिवार को लगभग पीने का पानी मिल रहा है . वार्ड नंबर 1 में 375 फीट और वार्ड नंबर 2 में 750 फीट मुखिया द्वारा नाला बनाने के क्रम में पाइप को काट दिया गया है ,

IMG 20220803 WA0013  

 जिस कारण वार्ड नंबर 1 में लगभग 30 परिवार और वार्ड नंबर 2 में लगभग 40 परिवार पीने के पानी से वंचित हैं . उन लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है . सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि पाइप काटने की शिकायत व उच्च अधिकारी से करेंगे और बहुत जल्द ही पुनः पाइप लगाकर सबके घरों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा .

See also  मुखिया संघ जिला अध्यक्ष डबलू यादव ने निजी कोष से बनवाया इमामबाड़ा।

Leave a Comment