पाकिस्तान बांग्लादेश के रास्ते सीमाँचल में भेज रहा है स्मेक

 

IMG 20221114 WA0000  

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

पाकिस्तान बंगलादेश के रास्ते बिहार और बंगाल में फैल रहा है नशे का कारोबार।बता दे की बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हाल के दिनों में सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। युवा पीढ़ी स्मैक ब्राउन शुगर की जाल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। युवाओं को नशे की लत इस कदर लग चुकी है की अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो कई पीढ़ियां बर्बाद हो जायेंगी।सूत्रों की माने तो पाकिस्तान और बंगलादेश के रास्ते बंगाल होते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ भेजा जा रहा है

19X10.3%20(53)  

बिहार के पूर्णिया ,अररिया किशनगंज के साथ साथ बंगाल के सिलीगुड़ी ,खोरी बाड़ी इलाके में हाल के दिनों में हुई मादक पदार्थ की जब्ती और गिरफ्तातियो से भी यह साबित होता है की सफेद पाउडर के इस काले कारोबार में कौन लोग शामिल है ।बता दे की बीते तीन महीने में सीमावर्ती इलाके से करोड़ो के स्मैक ,ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए है ।शुक्रवार को सिलीगुड़ी के फुलवारी इलाके से ढाई करोड़ों रुपए मूल्य का ब्राउन शुगर के साथ बंगाल के मालदा कालियाचक निवासी तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। वही शनिवार को बीएसएफ और इस्लामपुर पुलिस ने बंगाल के ही रतुआ निवासी 21 वर्षीय महिला को 50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ रामगंज के निकट से गिरफ्तार किया ।जबकि रविवार को खोरी बाड़ी पुलिस हजारों रुपए के कफ सिरप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है

IMG 20221108 WA0142  

जिसमे एक किशनगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र का निवासी है ।यही नहीं इससे पूर्व 7 नवंबर को किशनगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र में ही पुलिस और एसएसबी ने 68 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ साथ लाखो रुपए की नकदी बरामद किया था। जबकि 5 नवंबर को एसएसबी ने 78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ साथ भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था जबकि इससे पहले 2 लोगो को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया ।इन सब गिरफ्तारियों में समानता यह है की अधिकांश का तार बंगाल के मालदा ,कालियाचक ,मुर्सिदाबाद जिले से जुड़ा हुआ है ।बता दे की बीते दिनों किशनगंज पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत  करीब 300 नशेडियो और नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया था। सीमावर्ती इलाके में नशे का कारोबार कितने चरम पर है इसी से समझा जा सकता है ।जरूरत है नशे के कारोबारियों का नकेल कशे जाने की ताकि युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाया जा सके ।

See also  कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला

Leave a Comment