पाक खिलाड़ी ने मारा शॉट, अंपायर के कूल्हे पर जा लगी गेंद, दर्द में कहराते अंपायर का वीडियो हुआ वायरल

क्रिकेट फैंस को लगता है कि अंपायरिंग करना बहुत आसान है लेकिन मैदान से दूर यह जितना आसान दिखाई देता है उतना आसान होता नहीं है. मैच के दौरान खिलाड़ी खुद को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट, पैड, हैंड ग्लव्स तमाम तरह के प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करता है ताकि वह घायल ना हो. लेकिन अंपायर के पास ऐसा कुछ भी नहीं होता है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज जा रही है. छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले में अंपायर अलीम डार(Aleem Dar) के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

30 सितंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का छठा मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की पारी के दौरान अंपायर अलीम डार लेग साइड पर अंपायरिंग के लिए खड़े थे. छठे ओवर में हैदर अली ने इंग्लैंड के गेंदबाज ग्लीसन के ऊपर में पुल शॉट खेला जहां अंपायर अलीम डार खड़े थे.

उनका शॉट्स सीधा अंपायर अलीम डार की तरफ गया लेकिन वह चौकन्ने थे. गेंद अपनी ओर आते देख उन्होंने बचाव की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी गेंद सीधा अलीम डार के पैर से टकराई. लाइव मैच के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई लेकिन उनके रिएक्शन को देखकर महसूस किया जा सकता है कि बॉल उनको काफी तेज से लगी होगी.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए 6वें मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई. टॉस जीतकर कप्तान मोइन अली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए जिसमें कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड की टीम ने आसानी से कर लिया.

See also  सिंगल चार्ज में ये स्कूटर चलेगा 75KM, जानें Shema Zoom की कीमत समेत सभी फीचर्स

धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 14 ओवरों में इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया. फिलिप साल्ट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 88 रन बना डाले. 3-3 से यह सीरीज बराबरी पर है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 2 अक्टूबर को गद्दा फी स्टेडियम में खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीरीज विजेता होगी.

Leave a Comment