पातालगंगा छठ घाट पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ छठी मईया का व्रत।मुखिया संघ जिला अध्यक्ष डबलू यादव ने अपने निजी कोष से घाट को सजाया।

गया से आशीष कुमार

वजीरगंज प्रशासन का रहा भरपूर सहयोग।

सरपंच महेश कुमार सुमन और जिला परिषद सदस्य छोटू दास ने भी अपनी महती भूमिका किया अदा ।

वजीरगंज प्रखंड के एक मात्र निरंतर प्रवाहित जल सरोवर जो जमीन से जल का स्राव हमेशा होते रहता है वह ग्राम पंचायत  पतेड़ मंगरावाँ के अमैठा में अवस्थित पतलगंगा के रूप में है। यहां वर्षो पूर्व से छठ मनाने दूर दूर से लोग आते है। पिछले एक वर्ष से स्थानीय मुखिया और गया जिला मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव ने घाट पर विशेष प्रबंध किया है। घाट जाने वाले रास्ता में एक किलोमीटर तक लाइट और जल सरोवर के पास महिला छठ व्रतियों के लिए केबिन, टेंट पंडाल लगाकर लोगो के हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराया है।  इस मौके पर सुबह की अर्घ्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार भी पहुंचे थे। मंच का संचालन स्थानीय सरपंच सह गया जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने किया और अपने संबोधन में मुखिया जी, जिला परिषद सदस्य छोटू दास,एवं पंचायत समिति सदस्य जनार्दन पासवान , एवं बीडीओ साहब से  पातालगंगा छठ घाट को विकसित करने का बार बार अनुरोध किया। जिसमे सभी जनप्रतिनिधि  और बीडीओ साहब ने यह भरोसा दिलाया कि हर हाल में इसे विकसित किया जायेगा। जनार्दन पासवान ने कहा की मैं अपने कार्यकाल में एक और छठ घाट का निर्माण अवश्य कराऊंगा मुखिया डबलू यादव ने कहा की मैं चुनाव के समय जितना वादा किया था उसे हर हाल में पूरा करने का कार्य कर रहा हूं। जिसमे लोक आस्था का महा पर्व छठ के लिए पातालगंगा को अगले दो तीन वर्षो में गया जिला का सबसे प्रसिद्ध और व्यवस्थित छठ घाट बनाकर दम लूंगा।  इस पवित्र जल सरोवर में नहाने और भगवान सूर्य का दर्शन करने अपने आस पास के लोग ही नही बल्कि पूरे गया शहर के लोग आएंगे। मुखिया जी ने आगे कहा की इस पातालगंगा को पर्यटन मंत्री से मिलकर पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने का प्रयास करूंगा। 

हजारों की भीड़ देखकर बीडीओ साहब आश्चर्चकित थे । उन्होंने मुखिया जी , सरपंच साहब और जिला परिषद सदस्य के इस सामाजिक और धार्मिक पहल के लिए धन्यवाद दिया। और अमैठा के समस्त अभिभावक, नौजवानो के प्रति आभार जताया। 

इस छठ पर्व को शांतिपूर्वक मनाने में वरिष्ठ गार्जियन बाल्मीकि सिंह, राजदेव यादव, मोहन दास, सुरेश मांझी, मो आबिद, कैप्टन नागेंद्र प्रसाद यादव, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार , सुभाष कुमार यादव, के साथ आजाद हिंद युवा क्लब अमैठा के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *