पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
आज अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में बहुजन कार्यालय ,गांधीनगर पूर्णिया में मोर्चा के अध्यक्ष बम भोला सहनी के अध्यक्षता में मनाई गई ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरीय नेता आलोक कुमार ने कहा कि जगदेव प्रसाद एक महान समाजवादी नेता ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्रांति के नायक थे ।डॉक्टर लोहिया के समाजवादी आंदोलन में शामिल होकर सोशलिस्ट पार्टी से जुड़कर एक पत्रकार की भूमिका में सोशलिस्ट पार्टी के मुख्य पत्र ‘जनता’ का संपादन किया
हैदराबाद जाकर अंग्रेज़ी साप्ताहिक ‘सिटेजन’ एवं हिंदी साप्ताहिक ‘उदय’ का संपादन किया ।अर्जक संघ की स्थापना कर मानवतावाद को आगे बढ़ाया ।पिछड़ों के अधिकार के लिए विधान सभा से सड़क तक आंदोलन किया ।संसोपा छोड़कर सोसित दल नामक पार्टी का गठन कर पहली बार बिहार में पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री सतीष प्रसाद सिंह एवं बी॰पी॰ मंडल को बनाया ।सामंती ताक़तों एवं कांग्रेसी कुशासन के खिलाफ़ कुर्था प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन के दरम्यान पुलिस फ़ायरिंग में जगदेव बाबू शहीद हो गये ।इं॰सुरेश शर्मा ने कहा जगते बाबू को बिहार लेनिन की उपाधि से नवाज़ा गया
जगदेव प्रसाद धन -धरती में 90 प्रतिशत पिछड़े-गरीब,दलितों की हिस्सेदारी के लिए राजकाज में जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी की माँग अंतिम साँस तक करते रहे ।जगदेव बाबू का नारा “पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएँगे ,दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे” आज भी प्रासंगिक है ।इस अवसर पर ई॰ रघुनंदन कामती, अनिरुद्ध मेहता ,प्रदीप पासवान ,विनोद यादव, टुन टुन महलदार ,प्रदीप कुमार मेहता , राजद नेत्री पूनम देवी ,कैलाश बहरदार ,अनोखी देवी ,नकीम भारती , युवा यादव महासभा के अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव ,आदि लोगों ने भाग लिया ।