पितृपक्ष महासंगम मेला 2022 के अवसर पर केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय गया द्वारा पिंड दान हेतु आए हुए यात्रियों के लिए पनसेवा काउंटर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट व सिक्का वितरण मेला काउंटर का आयोजन विष्णुपद मंदिर के निकट किया गया।

गया से आशीष कुमार 

इसके साथ ही यात्रियों के सुविधा के लिए मुफ्त ऑटो सेवा एवं मोबाइल एटीएम वैन की भी व्यवस्था की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू बिहार प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी तथा बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य श्री चंदन कुमार सिंह, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मण्डल प्रबंधक श्री हरे राम एवं मण्डल प्रबंधक श्री रवि बहल ने फीता काट कर व मुफ्त ऑटो सेवा को हरी झंडी दिखा के मेला का शुरुआत किया। श्री चंदन कुमार सिंह ने केनरा बैंक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पितृपक्ष में आए हुए यात्रियों को इस से  अत्यंत लाभ मिलेगा। मण्डल प्रबंधक श्री हरे राम ने बताया कि केनरा बैंक सदैव ही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आम जनता की सुविधा के लिए ऐसे आयोजन करते आया है और आगे भी इसी तरह करते रहेगा। पितृपक्ष में गया जी की पावन धरती पर आए यात्रियों के लिए पंद्रह दिनों तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी। साथ ही केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मण्डल प्रबंधक श्री हरे राम , मण्डल प्रबंधक श्री रवि बहल ने विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं गया रबर डैम की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर केनरा बैंक के अन्य अधिकारीगण ए के कर्ण, निशांत जैन, चंद्रशेखर कुमार, वसामा खान , जितेंद्र कुमार , प्रशांत पटेल , राहुल रंजन आदि मौजूद थें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *