पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय टीम और विभिन्न राज्यों से आये राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पतेड़ मंगरावा पंचायत में स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा में हो रहे सुधार को मुखिया राजीव रंजन ने कराया अवगत

गया से आशीष कुमार

नीति आयोग के द्वारा चयनित आकांक्षी जिला गया में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य पोषण और शिक्षा के क्षत्र में विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने में सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पतेड़ मंगरावां पंचायत के मुखिया राजीव रंजन कुमार के द्वारा अपने पंचायत में आये पिरामल के टीम को पिछले 9नौ महीने से हुए कार्यों से अवगत कराते हुए बताये की पंचायत को एक स्वस्थ और शिक्षित पंचायत बनाने के लिए जो संकल्प लिया है वो सपना धीरे धीरे ही सही पूरा करने का  कार्य किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण अभियान में वार्ड स्तर पर टीकाकरण करवाने, स्कूलों को बाउन्ड्री का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने में  जनप्रतिनिधि की भूमिका, पंचायत में 20 हजार से ज्यादा पेड़ लगाने, बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत हर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन समुदाय स्तर पर शिक्षा के महत्व पर जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम से आये हुए टीम को अवगत कराया गया।  वहीं प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने के लिए लिए गए संकल्प को भी जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक 4 वार्ड में सामुदायिक भवन का निर्माण हो गया है बाकी बचे हुए वार्ड में भी बनाया जाएगा। भवन बनने से लोगों को बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने में सहूलियत होगी। इस मौके पर सरपंच महेश कुमार सुमन द्वारा भी शिक्षा में दिए जा रहे अपने योगदान से भी अवगत कराया। पिरामल के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा मुखिया जी के द्वारा किये जा रहे कार्यों को टीम से अवगत कराया ।टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय कनौदी में पोषण जनित पौधरोपण कर पोषण वाटिका बनाने के लिए सुझाव दिए उसके बाद सुखाबीघा में जीविका आशा सेविका जनप्रतिनिधियों से कार्यो में किये जा रहे सहयोग पर जानकारी प्राप्त की उसके बाद पाका डीहा गाँव में जाकर कुपोषण मुक्त पंचायत के अंतर्गत पोषण के स्तर पर जानकारी प्राप्त की और उसके बाद सूढ़नी में ग्रामीणों से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहां ग्रमीणों से शिक्षा में सुधार करने के आवश्यक सुझाव लिए ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *