पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू को मिली गौरवशाली जीत पर खुशी जताते हुए पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का आभार व्यप्त किया है।माणिक आलम ने कहा कि पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन उपाध्यक्ष पद पर विक्रम आदित्य संयुक्त सचिव पद पर संध्या कुमारी व कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत निर्वाचित हुए हैं चारों पैनल पर निर्वाचित छात्र जदयू के क्रांतिकारी साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं पटना विश्वविद्यालय में छात्र जदयू को मिली ऐतिहासिक जीत से ये साफ हो गया है की बिहार में छात्र के हित में काम करने वाला और उनके लिए आवाज उठाने वाला एक मात्र संगठन छात्र जदयू है
अब निर्वाचित साथियों के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के हित में सर्वाधिक कार्य होगा माणिक आलम ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से ये साफ जाहिर होता है की हमारे नेता बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा छात्र छात्राओं के हित में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना का लाभ बिहार के शोषित वंचित गरीब अकलियत समाज के छात्र छात्राएं ले रहे हैं और छात्र छात्राओं के दिल में माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आस्था और विश्वास साफ साफ दिखाई दे रहा है हमारे नेता पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्जा दिलवाने के लिए कृत संकल्पित है अब इसके लिए हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाकर रहेंगे ये हमलोगो की पहली प्राथमिकता है
माणिक आलम ने सही निर्णय मजबूत नेतृत्व के लिए वोट और समर्थन देने वाले तमाम छात्र छात्राओं सहित छात्र जदयू संगठन के तमाम क्रांतिकरी साथियों के प्रति आभार व्यप्त किया है।वही बधाई देने वालो में पूर्णियां विश्वविद्यालय अध्यक्ष निसार आलम,पूर्णियां कॉलेज छात्र संघ नेता राजू मंडल,युवा नेता मो० कैफ़ी,छात्र नेता आशीष आनंद,ब्रजेश कुमार,राजा मेहता,अमन श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, पिंटू अहमद, नीतीश कुमार, आशीष ठाकुर, साकिब आलम आदि शामिल हैं।