मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : थाना परिसर में गुरुवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए पुलिस पदाधिकारी, कॉलेज कर्मचारी व अन्य पदाधिकारी और कर्मचारियों ने काली पट्टी लगा कर विरोध जताया। सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पूर्व में सरकारी कर्मचारी का पेंशन बंद कर दिया। जिसमें राज्य सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर सरकारी कर्मियों का पेंशन बंद कर दिया
सेवानिवृत्ति के बाद इन कर्मियों का गुजर बसर करना कष्टकारी हो जाता है। इन कर्मियों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने को लेकर आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया गया है। इसके लिए गुरुवार को काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध जताया गया। विरोध जता रहे कर्मचारियों ने बताया कि सरकार पेंशन योजना लागू नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे लेकर रहेंगे। सभी अपना जीवन सरकार को दे देते हैं पर बुढ़ापे में कष्टमय जीवन हो जाता है। इसको लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जानी चाहिए। आज काला बिल्ला लगाकर सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराए हैं। मौके पर दर्जनो कर्मी मौजूद थे।