पुरानी पेंशन सहित समान वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने राष्ट्रपति के नाम प्रेषित किया आवेदन

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना एवं समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर संघ के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.इस दिशा में बनमनखी के एक हजार तैंतीस शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वरा हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन तैयार कर देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम प्रेषित किया गया है.बताया गया कि उक्त आवेदन पत्र शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक मंडल अध्यक्ष अब्दुल रऊफ साहब को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने हस्त गत कराया है

जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ महाआयोग के आह्वान पर 10 सितंबर 2022 को राज्य के सभी जिले में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.उक्त धरना प्रदर्शन में पुरानी पेंशन योजना,समान काम का समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा सहित शिक्षकों के विभिन्न मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा.धरना प्रदर्शन पूर्णियां के थाना चौक पर किया जाना है.जिसकी सारी तैयारी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन के द्वारा कर ली गई है. साथ ही जिला अध्यक्ष ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं धरना कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी जायज मांगों के समर्थन को और अधिक सशक्त एवं अपनी चट्टानी एकता का मिसाल स्थापित करें

इस मौके पर बनमनखी प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री प्रदीप कुमार यादव,नगर मंत्री नवीन कुमार यादव, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साकिब, प्रखंड सचिव फैज अहमद, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष चंद्र किशोर गुप्ता, अनुकंपा शिक्षक संघ बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण यादव,उर्दू शिक्षक संघ बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष फहीम अहमद आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *