लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी गांव से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया गांव निवासी भरदुल यादव बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. यह कई नक्सली कांडों का आरोपित है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली भरदुल यादव वर्ष 2001 में पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपित है तथा इस मामले में यह पिछले 22 वर्षों से पुलिस का वांछित है. सूत्रों के अनुसार इसी मामले में इसके गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नक्सली भरदुल यादव के पिता का नाम पुलिस के पास नहीं होने की वजह से यह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. मई 2020 को सीआरपीएफ ने कैमूर पहाड़ी के सड़की के जंगल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था तथा फिर से नक्सल गतिविधियों में जुट गया था.
The post पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 22 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली भरदुल यादव गिरफ्तार appeared first on Live Cities.