पुलिस कर रही थी हेलमेट चेक सामने से बुजुर्ग से छीने 45 हजार

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शहर के आर.एन साव चौक पर एक तरफ पुलिस हेलमेट चेकिंग में ब्यस्त थी वही दूसरी और पुलिस के आँखों के सामने एक झपटमार ने एक बुजुर्ग से 45 हजार की छिनतई कर ली

पीड़ित बुजुर्ग सज्जाद कॉलोनी निवासी मो. नियाज बताया कि वे कालाभवन स्थित एसबीआई बैंक से पेंशन का 45 हजार रुपया निकाल कर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान आरएन साह चौक पर साईकिल का चैन उतर गया। साईकिल का चैन लगाने के दौरान झोला में रखे 45 हजार रुपया नकद सहित पासबुक और आधार कार्ड छीनते हुए झपटमार भाग निकला

अंदेशा जताया जा रहा हूं कि चोर बैंक से बुजुर्ग का पीछा कर रहा था और मौका मिलने पर पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया।वहीं पीड़ित के द्वारा सहायक खजांची हाट थाना में आवेदन दिया हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *