पुलिस को सहयोग करने के लिए 3 नागरिकों को किया गया सम्मानित

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पुलिस धीरे धीरे पीपुल्स फ्रेंडली होते जा रही है। वही पब्लिक भी पुलिस को उनके कामो में मदद कर रही है। ऐसे ही लोगो को शनिवार को पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर(भा0पु0से0) द्वारा पुलिस को सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है

जिसमें1लमो0 कोकेन आलम पिता- शाहिद आलम  साकिन-चकरदाह  वार्ड वार्ड 9 थाना+जिला -अररिया को कसबा थाना अंतर्गत गुमशुदा लड़की को बरामद करने में सहयोग किया गया

वही अमित यादव पिता-रामानंद यादव साकिन गढ़िया बिशनपुर थाना- के नगर जिला- पूर्णिया  को  के0हाट थाना के कांड के उद्भेदन में सहयोग किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *