बांका/ऋषभ
नीलाम कार्यालय बांका द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन हेतु बाराहाट थाना एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बाराहाट , पुनसिया एवं बभनगामा शाखा द्वारा सघन वसूली अभियान चलाया गया । वसूली अभियान के दौरान खड़ारहा , चंगेरी , सिद्धौन , केथका , बभनगामा , चीहार , धोबनी , मखनपूर , कैथाटीकर हरिपुर गाँव में छापामारी कर उदयकांत यादव ग्राम – चंधैरी , मिन्हाज ग्राम – चीहार ,अफजल ग्राम – धोबीनी , राजीव कुमार चौहान ग्राम – सिद्धोन ,जवाहरलाल चौहान ग्राम _ सिद्धोन रिण धारकों को गिरफ्तार किया गया .3 लोगों के द्वारा तत्काल राशि जमा करने पर उसे थाना द्वारा छोड़ दिया गया शेष 2 को जेल भेज दिया गया . पूर्व में निर्गत गिरफ्तारी वारंट का क्रियान्वयन काफी तेजी से हो रहा है एवं प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है, थाना स्टाफ के साथ साथ बैंक स्टाफ एवं बैंक के सर्टिफिकेट अधिकारी मौजूद थे
*शाखा प्रबंधक अमर उजाला ने बताया कि, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाने वाले लगभग सभी ऋण धारकों पर केस दायर हो चुका है, तथा अधिकांस लोगों का गिरफ्तारी वारंट भी निकल चुका है। अगर ऋण धारक स्वयं शाखा से संपर्क कर समझौता कर लेते हैं तो उन्हें ऋण की राशि में विशेष हद तक छूट दी जाएगी तथा शेष राशि जमा करने के लिए 3 माह का समय भी दिया जाएगा अन्यथा गिरफ्तार किए जाने पर उन्हें कोई छूट नहीं दिया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील किया कि होने वाले आगामी लोक अदालत से पूर्व समझौता कर इस सुनहरे मौका का लाभ अवश्य उठाएं।*