भवानीपुर:-बमबम यादव
पूर्णिया: भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक जोगाड़ वाहन पर लदा 25 बोरा सरकारी अनाज जप्त किया है। जप्त सरकारी अनाज के संबंध में जानकारी मिलते ही धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार ने इसके जाँच के आदेश दे दिए हैं। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरकारी अनाज के कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है।
उन्होंने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी अनाज सहित जोगाड़ वाहन को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त किये गए अनाज का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सत्यापन होते ही आगे की कार्रवाई किया जायेगा। वहीं इस संबंध में धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार ने कहा कि जप्त किये गए सरकारी अनाज के जाँच के आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जांच में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के बिरुद्ध भी कार्यवाही किया जायेगा।
बताते चलें कि भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जाती है। कई बार मामला पकड़े जाने के बाद स्थानीय अधिकारी की मिलीभगत से मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। स्थानीय अधिकारियों के द्वारा मामला रफा दफा किये जाने से ना सिर्फ लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। बल्कि बरिय अधिकारी भी स्थानीय अधिकारी के कार्यशैली से नाखुश बने हुए हैं।