पुलिस लिखा वाहन से हो रहा था शराब तस्करी 2 गिरफ्तार

पूर्णिया/सनोज कुमार

शराब तस्कर शराब लाने के लिए एक से बढ़कर एक दिमाग लगाते है। पुलिस लिखा वाहन से बेधड़क बंगाल से पूर्णिया शराब की तस्करी हो रही है।   मगर अमौर पुलिस के आगे यह चालाकी नहीं चल पाई। अमौर पुलिस ने पलसा चौक के पास पुलिस लिखी वाहन से 174 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में के.नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है

 थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि दुर्गा पूजा में शराब की खपत करने के नियत से कार में पुलिस का नेमप्लेट लगा कर शराब लेकर जा रहा था जो पलसा चौक के पास शक के आधार पर किर को रोका जिसमें इसमें सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही घबराने लगा पुलिस को शक होने के आधार पर गाड़ी की डिक्की का जांच किया जिसमें 174 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कार एवं दो लोग को गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेश कुमार पिता गोपाल शर्मा एवं मनीष कुमार पिता गजेंद्र यादव दोनो साकिन- झुंनीकला, थाना-के.नगर  एवं दूसरे का नाम मनीष कुमार बताया गया। दोनों के पास से कार बीआर 11ए एक्स 9860 पकड़ाया, जिसे जब्त कर लिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *