पूजा में कपड़ा नहीं मिलने से आहत लड़की फंदे से झूली

 

IMG 20221007 WA0146 बायसी/मनोज कुमार

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णिया: बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मल्हाह टोली पंचायत के घोषभसिया गांव वार्ड तीन में 13 वर्ष के किशोरी उजाला कुमारी का शव अपने ही घर में फांसी पर लटका मिला. जानकारी के अनुसार मृतक उजाला कुमारी उम्र 13 वर्ष अपनी छोटी बहन आंचल के साथ अपने घर पर रह रही थी. उनका पिता भरत शर्मा माता खेतानी देवी दो बेटी मीठी एवं लख्खी और एक बेटा सागर के साथ 2 वर्षों से सूरत में रहकर मजदूरी करता है. वह अपने घर पर उजाला कुमारी और आंचल को छोड़ कर गए थे. एक बेटी जो सबसे बड़ी है बबीता कुमारी ,उनकी शादी हो चुकी है

IMG 20221006 WA0145 बायसी/मनोज कुमार

वह भी 4 दिन पहले दशहरा मेला देखने के लिए अपनी बहन के पास पहुंची थी और उनका पति भी बाहर रहकर मजदूरी करता है. घटना के दिन भी उनकी बड़ी बहन वहां मौजूद थी . उनकी बहन ने बताया कि दशहरा का कपड़ा के लिए उनके पिता द्वारा उन्हें एक हजाड़ रुपैया भेजा गया था और उस रुपया से उनका कपड़ा नहीं हो पाया ,जिस कारण वह अपने ही घर पर फांसी पर झूल गई .घटना के वक्त उनका कोई भी बहन वह मौजूद नहीं था . जब वह अपनी बहन को फांसी पर लटका देखा तब इस बात की सूचना गांव वालों को दिया  खबर मिलने पर बायसी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया

IMG 20220922 WA0152 बायसी/मनोज कुमार

प्रभारी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि घटना आत्महत्या का लग रहा  है. पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा .ग्रामीणों ने बताया कि भरत शर्मा को 5 बेटी के बाद ही एक बेटा पैदा हुआ और परिवार की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण बड़ी बेटी की शादी करने के बाद वेलोग दो बेटी को घर पर छोड़ कर 2 साल पहले ही वह सूरत चले गए हैं .  घर पर रह रहे दोनों बेटी को  खर्च भेज देता था .

See also  ढगाळ हवामानामुळे पिकांत कीड, रोगांचा प्रादुर्भाव; तज्ञांच्या सल्ल्याने करा पीक व्यवस्थापन

Leave a Comment