पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ भक्तों ने किया माँ विषहरी की पूजा

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मां विषहरी की पूजा बडे़ ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मां विषहरी के मंदिरों में देखी गई। सुबह से मां विषहरी की पूजा के लिए श्रद्धालु खासकर रजीगंज एवं पैकागोला स्थित मां विषहरी मंदिर में जुटने लगे थे। श्रद्धालु मां विषहरी के चरणों में दूध एवं लावा चढा़कर अगले एक साल तक के लिए सुरक्षा करने की कामना की। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा-पाठ के अलावा तंत्र-मंत्र साधक भी मां विषहरी से शक्ति प्राप्त करते हैं।

 इस तरह के दर्जनों लोग मां विषहरी मंदिर परिसर में जुटे थे तथा मंत्र की सिद्धि प्राप्त कर रहे थे। मंत्र उच्चारण करते हुए धरती पर हाथ चलाते हुए अपनी मंत्र-शक्ति को सिद्ध कर रहे थे। इस अवसर पर रजीगंज गांव के साधक ज्योतिष साह ने बताया कि वहां के विषहरी की पूजा के दिन अनेक कार्यक्रम का आयोजन होता है। रामधुनि यज्ञ सहित तंत्र साधकों के रहने ठहरने की व्यवस्था की जाती है 

तथा लोगों में पांच तरह के अनाजों के लावा भूनकर मां विषहरी के चरणों में चढा़या जाता है तथा उनसे सुरक्षा देने का आशीर्वाद लिया जाता है। रजीगंज मंदिर में पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से कैलाश साह, मंटू चौधरी, अशोक मंडल, वीरेंद्र प्रसाद साह, पवन मंडल, दिलीप मंडल, पप्पू साह, विश्वनाथ चौधरी, छोटू कुमार, अंकित कुमार, नीरज यादव, हेमंत कुमार आदि सक्रिय थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *