पूरे बिहार में नल- जल योजना पर जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

IMG 20220823 WA0034 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे। इस दौरान जाप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके कटिहार आगमन पर अभिनंदन किया गया। इस दौरान जाप सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की हम सरकार से मांग करते हैं कि कटिहार जिला के साथ-साथ पूरे बिहार में नल – जल योजना पर एक विशेष टीम गठित कर जांच कराई जाए और इस योजना में घोटाले करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। 

IMG 20220727 WA0041 मनीष कुमार / कटिहार।

वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वायदा किया था की दो करोड़ युवाओं को रोजगार दी जाएगी,आज वह वायदा केंद्र सरकार भूल चुकी है। वहीं उन्होंने महंगाई पर भी जमकर वार करते हुए  कहा कि दिन प्रतिदिन यह केंद्र सरकार हर चीज में जीएसटी लगाकर आम लोगों को महंगाई की बोझ के तले दबाना चाहती है। आज मध्यम वर्ग के लोगों को घर चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन यह केंद्र सरकार पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है। वहीं उन्होंने सरकार से मांग किया कि कई ऐसे पदाधिकारी जो वर्षों से एक ही जगह पर कार्यरत हैं उनको भी जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

IMG 20220812 WA0034 मनीष कुमार / कटिहार।

 मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, सोनी कुमारी, शैलेश दास, तौसीफ अख्तर, चंदन यादव, रवि यादव, बुदुल सिंह, आजाद यादव, अजय पोद्दार, अनिल, राजू पाठक, दीपक कुमार, शमशुल हक, नूर आलम, काशिफ खान, कौशर आलम सहित जाप के कई नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

See also  Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानें – मुकेश अंबानी कैसे रह गए पीछे..

Leave a Comment