पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए सरकार ने पूर्णिया और गया के एसपी को निलंबित कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को गृह विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें पूर्णिया के एसपी दयाशंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस महानिरिक्षक, केंद्रीय क्षेत्र, पटना योगदान देने को कहा गया है
वहीं अब पूर्णिया के नए एसपी के रूप में आमिर जावेद अपना योगदान देंगे। वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है। फिलहाल वे मुंगेर रेल एसपी के रूप में अपना योगदान दे रहे थे। दीपावली छठ के मद्देनजर वे 2 दिनों में पूर्णिया आकर अपना पदभार संभालेंगे। वहीं भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे एसपी दयाशंकर के बारे में एक सप्ताह से कोई ठोस निर्णय नहीं लेने से संयम की स्थिति बनी हुई थी
अंततः मंगलवार को गृह विभाग ने निलंबन का फरमान सुना दिया। उनके खिलाफ विशेष निगरानी कोर्ट में कांड संख्या 13/2022 दर्ज था। जिसके आलोक में यह कार्यवाई की गई। इस निलंबन अवधि में मात्र उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। मालूम हो कि एसपी दयाशंकर 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, अभी उनकी नौकरी 22 साल बची हुई थी।