पूर्णियाँ में आग का तांडव बच्ची सहित 17 घर 6 दुकानें 18 मवेशी जले

IMG 20221025 WA0126 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ में दीपावली की खुशियां कई लोगों के लिए मातम में बदल गया। जिले के विभिन्न जगहों पर आग लगने से 17 घर समेत 6 दुकानें और 18 मवेशी जलकर खाक हो गया वहीं एक बच्ची की भी जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।जिले के के.नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर वार्ड 13 के उफरैल गाँव मे बच्चों द्वारा की जा रही आतिशबाजी में 10 घर सहित 10 मवेशी की मौत हो गई। वहीं घर मे सोयी मो.हीरा की पुत्री मुस्तरा खातून की भी जलकर मौत हो गई। वहीं बच्ची को बचाने के दौरान दादी बौकी खातून झुलस गई। बताया जाता है कि सोमवार रात्रि हवा बहुत तेज थी, जिसमें गाँव वालों को संभलने का मौका नहीं मिला। आग की लपटे 5 मिनट के अंदर पास के घरों में गिरकर 10 घर को चपेट में ले लिया। वही सबो के घरों में बधा 10 मवेशी भी इसके चपेट में आ गया। ग्रामीणों और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया

IMG 20221012 WA0168 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

वहीं दूसरी तरफ भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार मछली मार्केट में आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गया। जिसमें किराना, कपड़ा, सैलून आदि की दुकानें थी। आग लगने की सूचना थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी आकर आग पर काबू पाया। वहीं भवानीपुर के ही सिंघियान गाँव मे बिजली के शार्ट शर्किट से एक घर जलकर राख हो गया। गृहस्वामी की पहँचान चंपा देवी पति स्व सोहन सिंह के रूप में हुई है। पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ. दीपक कुमार सुमन ने घटना को लेकर मुआवजे की माँग की है

IMG 20221006 WA0145 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

दूसरी तरफ डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगाछी वार्ड 4 में आग लगने से 3 परिवार के 5 घर जलकर राख हो गए। वहीं आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने आसपास के कई कच्चे घर को तोड़कर गिरा दिया। इस घटना में गृहस्वामी वाहिद आलम का 8 बकरियों की भी झुलस कर मौत हो गई। घटना की सूचना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने फॉयर बिग्रेड को दिया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के सबंध में अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति का आकलन कर लिया गया है, पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाएगी।

See also  तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

Leave a Comment