पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ में लगातार निगरानी विभाग अपनी कार्यवाई कर रही है। जिसके निशाने पर ज्यादातर पुलिस पदाधिकारी है। मंगलवार को निगरानी के हत्थे घुस लेते हुए मुफस्सिल रानीपतरा के सब इंस्पेक्टर लाल जी राम चढ़े, जो एक जमीनी विवाद मामले में गिरफ्तार न करने व मदद पहुँचाने के एवज में 10 हजार घुस ले रहे थे। निगरानी की यह कार्यवाई रानीपतरा के मटिया चौक पर हुई है
निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय में निगरानी थाना कांड सं0-058/2022 दिनांक 07.11.2022 में श्री लालजी राम, सहायक अवर निरीक्षक, थाना सदर (मुफस्सिल), जिला पूर्णियाँ को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते परिवादी मो० कैयूम के ग्राम मटिया स्थित दुकान के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवादी मो० कैयूम, पिता- मो० इंसार अली, ग्राम- मटिया, पो० रानीपतरा थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 26.09.2022 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री लालजी राम, सहायक अवर निरीक्षक, थाना सदर मुफस्सिल जिला पूर्णियाँ द्वारा मुफस्सिल थाना कांड सं0-498/22 में नामजद अभियुक्त मो० इंसार का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे है। जिसके बाद ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया
एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा दस हजार रूपऐ रिश्वत माँगे जाने का प्रमाण पाया गया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री अरूण पासवान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री लालजी राम, सहायक अवर निरीक्षक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते परिवादी मो० कैयूम के ग्राम मटिया स्थित दुकान के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपस्थापित किया जायेगा।