पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया -बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर ,के .नगर प्रखंड के गढ़िया बलुआ गांव में बरामद तथागत गौतम बुद्ध की बरामद मूर्ति को संरक्षित एवं सुरक्षित रखकर जिला मुख्यालय में संग्रहालय स्थापित कर इस बहुमूल्य प्रतिमा को सुरक्षित रखने की मांग जिला प्रशासन से किया है
कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा को भगवान विष्णु की प्रतिमा बता कर लोगों के बीच भ्रम फैलाने के प्रयास की निंदा किया है। प्रोफेसर आलोक ने कहा कि भारत के विश्व धरोहर तथागत गौतम बुद्ध को भी विष्णु का अवतार बताकर बुद्ध के विचारों को खत्म करने का षड्यंत्र किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जब दुनिया के किसी भी देश में जाते हैं तो कहते हैं कि मैं बुद्ध के देश से आया हूं, युद्ध नहीं चाहता हूं
भारत में आकर बुद्ध के विचारों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं।अब समय आ गया है भारत को पुनः बुद्ध के विचार , ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ के उद्घोष को स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। प्रोफेसर आलोक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोशी, सीमांचल एवं अंग क्षेत्र में मिल रहें बुद्ध की मूर्ति एवं तथागत बुद्ध के बौद्ध बिहार, बौद्ध स्तूप को संरक्षित करने की मांग उठायी है।