पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और पूर्णिया के बाईपास सड़कों पर अगर आप तेज गति में गाड़ी दौर आते हैं तो हो जाइए सावधान? अगर आप अपनी चार चक्के दो चक्के वाहन को यातायात नियमों के तहत गति सीमा से तेज वाहन चलाते हैं तो प्रशासन की कैमरे की नजर आपके वाहन पर रहेगी और देखते ही देखते आपके घर ऑनलाइन चालान पहुंच जाएगा।
बता दें कि बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर अब पूर्णिया में भी रडार स्पीड गन मशीन से लैश पूर्णिया की यातायात पुलिस हो चुकी है। तेज गति से वाहन चलाने वालों पर ₹2000 का फाइन काटा जाएगा। राडार स्पीड गन मशीन का पूर्णिया पुलिस ने शुभारंभ किया, जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) पंकज कुमार के नेतृत्व में मरंगा थाना अंतर्गत एनएच-31 पर ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया। जिसमें तीन चार चक्का वाहन एवं एक मोटरसाइकिल का चालान कटा गया है। उस दौरान यातायात पुलिस के जवानों के साथ साथ जिला एमभीआई पदाधिकारी यु रॉव भी उपस्थित रहे वहीं मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि पूर्णियाँ में इस सुविधा का आरम्भ होने जाने से ओवरस्पीड करने वालों पर अंकुश लगाने में मदद मिल पाएगा।