पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
केन्द्रीय विद्यालय चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन के वार्षिक खेल महोत्सव मे योगा के लिए कक्षा छह की छात्रा मानवी सिन्हा का स्टेट लेवल के योग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है । अगामी 13 व 14 को पटना मे आयोजित केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव मे भाग लेगी ।इसके लिए 12 अगस्त को विद्यालय की टीम के साथ पटना के लिए रवाना होगी । पूर्णिया निवासी प्रिन्स सिन्हा व रंजू कुमारी वर्मा की पुत्री मानवी सिन्हा केन्द्रीय विद्यालय चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन के कक्षा 6 की छात्र है। इसमे चयनित होने पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव मे भाग लेगी। विद्यालय के खेल शिक्षक आदित्य आनंद व टी पी सिंह द्वारा लगातार मानवी सिन्हा सहित अन्य बच्चो को प्रशिक्षण देकर यहां तक पहूचाया है। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सोना सिंह ने सभी बच्चो को उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है
उन्होने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन न्यू दिल्ली के पटना संभाग मे चयनित छात्र व छात्राओ को विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव मे शामिल किया जाएगा ।मानवी सिन्हा के अलाव केन्द्रीय विद्यालय पूर्णिया का वार्षिक खेल महोत्सव मे चयनित 60 छात्र व छात्रा स्टेट लेवल के खेल प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए 12 अगस्त को पटना के लिए प्रस्थान करेगे।पटना मे 13 व 14 अगस्त को दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस मे बिहार के 53 केन्द्रीय विद्यालय के बच्चो द्वारा अपनी प्रतिभा का दिखायेंगे। जिसमे पूर्णिया केन्द्रीय विद्यालय के 60 बच्चा भाग लेगे। पूर्णिया केन्द्रीय विद्यालय चुनापुर एयरफोर्स के प्रर्चाय सोना सिंह ने बताया कि बच्चे के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के तहत, केन्द्रीय विद्यालय संगठन खेल, शारीरिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा और प्रत्येक छात्र के विकास को समान महत्व देता है
इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । इस वर्ष विद्यालय से 60 छात्र व छात्रा स्टेट लेवल पर पटना मे आयोजित खेल महोत्सव मे भाग लेगे ।इसमे जो बच्चे चयनित होगे वह विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे भाग लेगे । खेल शिक्षक आदित्य आनंद व टी पी सिंह ने बताया कि कबड्डी, खो खो ,योगा , चेस व एथलेटिक्स मे जो बच्चे विद्यालय मे अच्छे रहे है उन्हे ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन न्यू दिल्ली के पटना संभाग के संभागीय स्तर के खेल प्रतियोगिता मे भाग लेगें। विद्यालय इसकी तैयारी जोड़ शोर से कर रही है ।