पूर्णिया प्रमंडल मे कायस्थ महासभा बनायेंगे पच्चास हजार नये सदस्य

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पूर्णिया प्रमंडल के चारो जिला मिला कर   पच्चास हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हो। उक्त जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रिन्स सिन्हा ने दी।श्री प्रिन्स सिन्हा ने बताया कि कायस्थ समाज के उत्थान के साथ ही उस क्षेत्र की प्रगती भी महासभा के प्रथमिकता मे शामिल है। इसी को ध्यान मे रखते हुए पूर्णिया के दौरे पर आए रहे भारत सरकार के गृह मंत्री को पत्र लिख कर सीमांचल के विकास के प्रति  ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इसके तहत एम्स ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सीमांचल विकास परिषद, अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, सीमांचल को विशेष पैकेज,स्वायत परिषद का गठन की मांग की है

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गये पत्र मे कहा गया है कि विगत सत्रह वर्षों से पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन के परिसर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय का अपना भवन आज तक नहीं बन पाया है। विद्यालय के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा 12.91 एकड़ भूमि केन्द्रीय विद्यालय संगठन को वर्षों पहले दी जा चुकी है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के केन्द्रीय विद्यालय को दी गई जमीन पर आज तक विद्यालय का अपना भवन निर्मित नहीं होना उपेक्षाओं एवं प्रताड़नाओं को स्थापित करता है।पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन से संयुक्त परिचालन के निमित्त सिविल एंक्लेव के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहीत कुल 52.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आज तक नहीं लेना आश्चर्यजनक एवं आपत्तिजनक विषय बन गया है

पूर्णिया के लिए दुर्भाग्य की बात है कि पूर्णिया मे विकास के बदले यहा का धरोहर भी पूर्णिया जला गया किन्तु जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ दे कर बैठे रह गये ।विगत चालीस वर्षों से स्टेट बैंक के शुन्य किराया आधारित स्टेट बैंक के निजी बिल्डिंग में कार्यरत पूर्णिया स्थित जोनल ऑफिस को भागलपुर स्थित लाखों रुपए किराया आधारित किराए के मकान में साजिशपूर्ण तरीकों से शिफ्ट करके स्टेट बैंक एवं भाजपा की  सरकार को कलंकित किया गया और केन्द्र की सरकार साजिशपूर्ण अन्याय का संज्ञान तक नहीं ली।वर्षों से पूर्णिया में कार्यरत भारत का सबसे बड़े ग्रामीण बैंक कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का विलय साजिशपूर्ण तरीकों से मुजफ्फरपुर स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक में कर दिया गया जो बिल्कुल उपेक्षाओं एवं प्रताड़नाओं को दर्शाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *