पूर्णिया/वाजिद आलम
डगरुआ प्रखंड के दुबैली पंचायत में चक्रवात तूफान आने से लगभग 40 घर हवा में उड़ा ले गया। आपको बता दें कि गुरुवार के शाम लगभग 4:00 बजे चक्रवात तूफान आने से दुबैली पंचायत के, वार्ड नम्बर 12 मैं लगभग 40 घर के लोगों को बेघर कर दिए। वही डगरुआ प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि जिस तरह चक्रवात तूफान आए थे अगर रात में आते तो कितनों के जान माल मवेशी ले जाते, लेकिन दिन में तूफान आने से सबका जान बच गया है, लेकिन वही लगभग 40 लोगों का मकान को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया। लगभग एक करोड़ की राशि नुकसान हुआ है।
वही बिहार सरकार के नल जल योजना से बना चारमीनार हवा के झोंके में तोड़ मरोड़ कर नीचे गिरा दिए पानी की टंकी सब तोड़ दिया lवहीं पंचायत के मुखिया मजहर आलम ने कहां के अंचल अधिकारी को फोन कर दिए हैं और वह जांच के लिए भी आने वाले हैं और उचित मुआवजा सबको दिया जाए,।
मुख्य शमशाद आलम ने आपदा मंत्री शाहनवाज आलम को भी आवेदन देकर मुआवजा के लिए मांग करेंगे। वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर मौके पर आकर सब को आश्वासन दिया कि उचित राशि सबको दिया जायेगा।