पूर्णिया में चक्रवाती तूफान आने से 40 घर धराशाही

 

IMG 20220909 WA0024  

पूर्णिया/वाजिद आलम

डगरुआ प्रखंड के दुबैली पंचायत में चक्रवात तूफान आने से लगभग 40 घर हवा में उड़ा ले गया। आपको बता दें कि गुरुवार के शाम लगभग 4:00 बजे चक्रवात तूफान आने से दुबैली पंचायत के, वार्ड नम्बर 12 मैं लगभग 40 घर के लोगों को बेघर कर दिए। वही डगरुआ प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि जिस तरह चक्रवात तूफान आए थे अगर रात में आते तो कितनों के जान माल मवेशी ले जाते, लेकिन दिन में तूफान आने से सबका जान बच गया है, लेकिन वही लगभग 40 लोगों का मकान को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया। लगभग एक करोड़ की राशि नुकसान हुआ है। 

IMG 20220803 WA0019  

वही बिहार सरकार के नल जल योजना से बना चारमीनार हवा के झोंके में तोड़ मरोड़ कर नीचे गिरा दिए पानी की टंकी सब तोड़ दिया lवहीं पंचायत के मुखिया मजहर आलम ने कहां के अंचल अधिकारी को फोन कर दिए हैं और वह जांच के लिए भी आने वाले हैं और उचित मुआवजा सबको दिया जाए,।

IMG 20220727 WA0041  

मुख्य शमशाद आलम ने आपदा मंत्री शाहनवाज आलम को भी आवेदन देकर मुआवजा के लिए मांग करेंगे। वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर मौके पर आकर सब को आश्वासन दिया कि उचित राशि सबको दिया जायेगा।

See also  आलिया की बेटी होगी बेहद क्यूट- तस्वीरें हुईं वायरल- देखें

Leave a Comment