पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बंगाल का मालदा मॉड्यूल अब पूर्णिया में भी काम करने लगा है। पूर्णिया पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके पास से जाली नोट छापने वाले 2 प्रिन्टर मशीन,पेपर, लेमिनेशन मशीन और जाली 4 लाख 91 हजार 6500 रुपया भी बरामद किया है। इस मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर ने बताया कि बनमनखी थाना अन्तर्गत लगभग 17ः40 बजे गुप्त सूचना मिली की जानकीनगर की ओर से चार-पाॅच व्यक्ति मोटर साईकिल से जाली नोट लेकर पूर्णियाॅं आ रहा है। जिसके बाद एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा मोहनिया नवटोलिया पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के क्रम में तीन मोटर साईकिल ग्राम मोहनिया नवटोलिया से आती दिखाई पड़ी। पुलिस को चेकिंग करते देखकर उक्त तीनों मोटर साईकिल सवार अपनी-अपनी मोटर साईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे गठित विशेष छापामारी दल द्वारा खदेड़कर तीनों मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम अपना-अपना नाम अमित कुमार साह के पहने हुए लुजर के दाहिने पाॅकेट से 303151 सीरिज का जाली नोट का एक बंडल कुल-10000/-रूपया, एक मोबाईल फोन, नेभी ब्लू बजाज मोटर साईकिल रजि0 नं0-बीआर 11 एडी 0635 के हैडल में लटके प्लाटिक के थैला के अन्दर से 303151 सीरिज का कुल-61200/-जाली नोट, दूसरा सुभाष कुमार शर्मा के पहने हुए हाफ पैट के दोनों पाॅकेट से 303153 सीरिज का एक-एक सौ का दो गड्डी जाली नोट कुल-20000/-रूपया तथा मोबाईल फोन 01, तीसरा मो0 ऐनुल के जिंस के आगे पाॅकेट से 301157 सीरिज का एक-एक सौ का तीन गड्डी कुल-30000/-रूपया, एवं मोबाईल फोन 02, एक काला प्लसर मोटर साईकिल रजि0 नं0-बीआर 50 भी 5705 के डिक्की से जाली नोट 303153 सीरिज का 50700/-रूपया, 301157 सीरिज का 23300/-रूपया तथा 303357 सीरिज का 50000/-रूपया, पाँचवा नितीश कुमार के जिंस के आगे पाॅकेट से 303357 सीरिज का जाली नोट 10000/-रूपया तथा एक मोबाईल फोन, तथा गणेष कुमार के पैट के पाॅकेट से 303555 सीरिज का जाली नोट 20000/-रूपया, हिरो ग्लैमर मोटर साइ्रकिल रजि0 नं0-बीआर 11 भी 6393 के डिक्की से जाली नोट 303557 सीरिज का 45700/-रूपया एवं 303555 सीरिज का 49100/-रूपया तथा 303150 सीरिज का 70100/-रूपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी लोग पूर्णिया के जानकीनगर के और मधेपुरा के रहने वाले थे।