पूर्णिया में पैराडाइज बेकरी एंड कैफे का हुआ भव्य उद्धघाटन

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शहर के मॉलवी वाड़ी चौक के समीप पैराडाइज बेकरी एंड कैफे खोला गया है। जिसका उद्घाटन पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पूर्व महापौर विभा कुमारी जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव जदयू के जिला अध्यक्ष श्री लाल महतो के हाथों संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक राजनैतिक लोगों के साथ साथ आमजन भी मौजूद थे। जिन्होंने पैराडाइज बेकरी एंड कैफे के खुलने पर काफी खुशी जाहिर की।सभी अतिथियों ने बेकरी एंड कैफे का संयुक्त रुप से मुआईना किया और खुशी का इजहार करते हुए इसे पूर्णिया के विकास से जोड़कर देखा

इस मौके पर पूर्व महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इस बेकरी एंड कैफे के खुलने से लोगों को शुद्ध ताजा और किफायती केक एन्ड बेकरी के अन्य आइटम आसानी से मिल पाएंगे। और इस तरह के कैफे खुलने से इस इलाके के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। खासतौर से मधुबनी क्षेत्र के ग्राहकों को ताजा, फ्रेस और किफायती केक के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा

वही इस दरमियान जितेंद्र यादव एवं श्री लाल महतो ने भी कैफे एंड बेकरी के खुलने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह पूर्णिया के विकास की ओर बढ़ता हुआ कदम है। इससे लोगों को न केवल पैराडाइज का आइटम मिल पाएंगा बल्कि कुछ युवाओं को रोजगार और ग्राहकों को सही केक बिस्किट मिल पाएगा। खास बात यह है कि यहां से घर बैठे भी लोग अपने मनपसंद बेकरी के आइटम मंगा पाएंगे। इस मौके पर बेकरी मालिक ने कहा कि वे ग्राहकों की पसंद और उनकी सेवा को काफी अहमियत देंगे किंतु एक मर्तबा ग्राहक को उनके बेकरी में अवश्य आना चाहिए तभी उन्हें यहां के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *