पूर्णिया में ब्रजपात के चपेट में आने से 2 किसान की मौत

 

पूर्णिया/वाजिद आलम

गुरुवार दोपहर हुई भारी बारिश और ठनका गिरने से डगरुआ थाना क्षेत्र के एकहुवा गांव में 2 लोगों की मौत हो गई। दोनो मृतक अपने धान कि खेत में खाद डाल रहे थर। इसी दौरान आकाशीए बिजली गिरने से दोनो बेहोश होकर खेत मे गिर पड़े। वही परिजनों ने आनन – फानन में दोनो  को पीएचसी डगरुआ लाया जहाँ डॉक्टर ने दोंनो को मृतक घोषित कर दिया

मृतक की पहचान मोजीब उर्फ माजीद उम्र 70 वर्ष पिता मरहूम नशरूद्दीन, और दूसरा मो. फरीद आलम पिता मरहूम मिहिद्दीन साकिन एकहुवा वार्ड 4 के रूप में की गई है

वही घटना की खबर पर डगरुआ अंचल अधिकारी रमन कुमार सिंह पहुँचे और मृतक का पोस्टमार्टम कराने को कहा, मगर परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वही उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से इसके लिए मुआवजे का प्रावधान है, जो कि पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पायेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *