पूर्णिया में भूत अब स्टेट बैंक में घुसा कर रहा है रुपये की निकासी

 

पूर्णिया/मनोज कुमार

मनरेगा योजना शुरू होने के साथ ही विवाद में रहा है। मनरेगा योजना का लाभ लाभुकों को कम दलाल और अधिकारियों को ज्यादा होती है। पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में एक भूत लगातार मनरेगा योजना का लाभ ले रहा है। वह भी एकबार नहीं कई बार बैंक जाकर पैसे का उठाव भी कर चुका है।

मामला अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेंद्र पंचायत के वार्ड नंबर 3 का है। यहाँ मनरेगा योजना के अंतर्गत मसोमात मरजीना पति स्व. सलीम वार्ड नं 3 लरहिया लालटोली पूर्व में ही पीएम आवास योजना का लाभ मिला रहा था। पीएम आवास योजना के तहत दैनिक कार्य मजदूरी मनरेगा कार्यालय से मिलता है। बहुत दिन बीतने के बाद भी महिला को मनरेगा कार्यालय से मजदूरी नहीं मिली तो संबंधित मनरेगा कार्यालय पहुंची। जहाँ से उसे जानकारी दी गई की उसकी मजदूरी का पैसा खाता संख्या 3873 03197 29 जिसका आईएफसी कोड 8368 शाखा स्टेट बैंक पलसा में लगातार भेजा जा रहा है। वही महिला जब स्टेट बैंक पलसा जाकर खाता के संबंध में जानकारी हासिल की तो खाता उसके नाम से था ही नही। उसके मजदूरी का पैसा भगलू राम ग्राम बालूगंज, वार्ड नंबर 3 ,पोस्ट मच्छटटा पंचायत नितेंद्र के खाते में जा रहा है। जिसके खाता में 21 जनवरी 2022 को 2772 रुपए, 3 फरवरी 2022 को 2772 रुपए ,17 फरवरी 2022 को 2772रुपए, 4 जुलाई 2022 को 2772 कुल ग्यारह हजार अठासी रुपए मनरेगा कार्यालय द्वारा पीएम आवास की दैनिक मजदूरी मेरे नाम से भेजी गई थी। वही उस खाते से निकासी 3 अप्रैल 2022 को ग्यारह हजार की गई है। 

वही जब बैंक कर्मी को यह पता चला कि भगलू राम की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व 23 मई 2020 को ही गई है तो सबके हाथ पांव फूल गए, आखिर कौन था जो बैंक आकर पैसे की निकासी कर ले जाता था। क्योंकि खाता से निकासी भी हो रही थी। अब सवाल यह उठता हैं कि अगर किसी खाते का पैसा किसी अन्य खाते में चली जाती है तो यह माना जा सकता था, मगर यहाँ तो एक मुर्दे के खाते में पैसे जा रहा है और वह निकासी भी कर रहा है जो जाँच का विषय है।

वही पीड़ित मसो मरजीना अपना पैसा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को आवेदन दिया है।इस संदर्भ में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मेरे कार्यालय मे दिए  आवेदन का जानकारी मुझे नहीं है, हम जांच करवा लेते हैं। वही इस संदर्भ में एसडीएम कुमारी तोसी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *