पूर्णिया रग्बी टीम औरंगाबाद को हरा 29-00 से जीत हासिल की

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अंडर-18 राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप-2022 जो 9 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक गांधी मैदान अरवल में चल रहा है पूर्णिया जिला का दूसरा मैच आज औरंगाबाद के साथ हुआ जिसमें पूर्णिया रग्बी टीम 29-00 से जीत हासिल की.  स्कोर राकेश मुर्मू, अंशु, सन्नी,आदित्य, शिवम के द्वारा किया गया. विगत कई वर्षों से पूर्णिया रग्बी टीम जूनिया चैंपियनशिप, सीनियर चैंपियनशिप सारे चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक अपना जगह पक्का की है, अगर इस टीम को अच्छे स्पॉन्सर मिल जाए तो यह टीम बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन करते रहेगी कमी है

उनके खेलों के उपकरण जो समय पर नहीं मिल पता है. शुभम आनंद जोकि इस टीम के कोच और राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं उनके द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जाता है जो इस चैंपियनशिप में ऑफिशियल की भूमिका भी निभा रहे हैं

बिरेंद्र कुमार उरांव( रेलवे) 

विकास कुमार(एसएसबी, इंस्पेक्टि), विकाश उराव (आर्मी) अंजेश कुजुर, गुणेश्वर उरांव, विक्रम तिर्की, तुफ्फन यादव ,एसके यादव, कमलेश तिर्की, राजेश उरांव, बसंत उराव (मुखिया हरिमुडी) ,मनीष तिर्की, मोहन, मोनिका टुडू, सीमा उराव (महिला आयोग की पूर्व सदस्या) एवं सीनियर और जूनियर टीम के इस जीत के लिये सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाये दी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *