पूर्णिया शहर में मोबाइल छिनतई करने वाला सरगना धराया 32 मोबाइल बरामद

 

IMG 20220929 WA0027  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मासूम चेहरा, अभी अभी आया चेहरे पर मुछ की रेखा और कम समय मे अमीर बनने की चाहत, युवाओं को अपराध की और धकेल रहा है। फ़ोटो में दिखने वाला यह शख्स शहर में हो रहे मोबाइल छिनतई गैंग का सरदार निकला। पूर्णिया पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट का 32 मोबाईल बरामद किया है।

IMG 20220921 WA0019  

गिरफ्तार अपराधी में सरगना नितीश कुमार, पिता-प्रकाश झा पॉलटेक्निक चौक, शिव नगर का रहने वाला है। वहीं छिनतई करने वाले अन्य अपराधी मो0 साहिल सवा अंसारी, पिता-मो0 आदिल सवा अंसारी, मो0 गुलफाम आलम, पिता-मो0 नौशाद आलम, एवं अहद राजा, पिता-तोहिद आलम सहायक खजांची के मुस्तफा कॉलनी अरबिया कॉलेज का रहने वाला है। 

IMG 20220730 WA0017  

पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर ने बताया कि इनलोगो का मोबाइल छीनने का तरीका भी अलग था। भीड़ में भी पारिवारिक विवाद बताकर झगड़ा कर मोबाइल छीनकर भाग जाया करता था। उन्होंने बताया कि के0हाट थाना अन्तर्गत लाइन बाजार चैराहा के पास अज्ञात 02 अपराधी मोटर साईकिल से वादी का पीछा करते हुए वादी के मोटर साईकिल को ओभर टेक कर वादी के पाॅकेट से जबरदस्ती मोबाईल फोन लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद सूचना संकलन कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों मो0 साहिल सवा अंसारी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। जिसने छिनतई की बात कबूल की। साथ ही अपने सहयोगी अमन, अहद रजा, गुलफाम आलम का नाम बताया। इन सभी के द्वारा मोटर साईकिल का प्रयोग करते हुए पूर्णियाॅ शहरी क्षेत्रों में मोबाईल छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता है। इन ग्रुपों के द्वारा श्रीनगर रोड, पाॅलिटेक्नीक चौक, जिला स्कूल रोड, गिरजा चौक, जेल चौक, बस स्टैण्ड शहर के अन्य क्षेत्रों में खासकर विद्यार्थीयो से छिनतई किया करते थे।

IMG 20220918 WA0042  

पकड़े गए अपराधकर्मी के पास से कई मोबाइल बरामद हुआ साथ ही सभी ने मोबाइल बेचने के लिए नितीश कुमार को देने की बात कही। बताया गया कि लूट के बाद सभी लोग उसी को मोबाइल दिया करते थे। बेचने के बाद उसी से रुपये प्राप्त होता था।

See also  पूर्व राज्य मंत्री वसीम राजा अपने निजी कार्य को लेकर नालंदा जिला पहुंचे

Leave a Comment