पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उठाई मांग, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों के टीम में करें शामिल


यह शायद किसी ने सोचा हो कि टी-20 के नंबर वन टीम इंडिया अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला हार जाएगी, वह भी 208 रनों का स्कोर बनाने के बावजूद. मोहाली का मैदान भारतीय टीम के लिए किसी किले से कम नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत उसी मैदान पर रोहित शर्मा की टीम को धूल चटा दी. भारतीय टीम की हार के बाद दो खतरनाक खिलाड़ियों को तुरंत भारतीय टीम में एंट्री देने की मांग उठाई जा रही है.

इन दो प्लेयर्स को करो शामिल- भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम(Saba Karim) का मानना है कि राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) जैसे खतरनाक फिनिशर्स को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए.

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया प्रमुख खिलाड़ी थे. तेवतिया ने 16 मुकाबलों में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ मिलकर एक शानदार जोड़ी बनाई थी. दूसरी ओर शाहरुख खान को भी एक बेहतरीन फिनिशर माना जाता है.

सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो मे कहा,“मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक नामित फिनिशर है. शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के पास कौशल है और उन्हें और अधिक निखारने की आवश्यकता है. लेकिन ऐसा करने के लिए हमें उन्हें विकसित करना होगा ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आगे आने में सक्षम हो सकें.” सबा करीम स्पिनर रवि बिश्नोई को खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना चाहते हैं. बिश्नोई ने अब तक 10 टी-20 मुकाबलों में 17.12 की औसत और 7.08 की इकोनामी से 16 विकेट लिए हैं.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *