पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगवामहानंदपुर पंचायत में 75 लाख की लागत से बन रही अस्पताल निर्माण कार्य पूर्व मुखिया मोअज्जम आलम,सरपंच मोहम्मद अबू नसर तथा स्थानीय ग्रामीणों के कहने पर अस्पताल निर्माण कार्य को पश्चिम दिशा से हटाकर पूरब दिशा में बनाने को लेकर वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशिद रजा और पूर्व मुखिया मोअज्जम द्वारा दो पक्ष में लोगों के बंट जाने पर हंगामा हो गया जानकारी देते हुए राशिद रजा ने कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य को सड़क से सटकर होना था जिसे पूर्व मुखिया द्वारा पूरब दिशा में जहां गड्ढा है बनाने की बात किया जा रहा है जहां पर गर्भवती महिलाओं को सड़क से जाने में समस्या होगी साथ ही रात के समय में मरीजों को असुरक्षा भी महसूस होगी उन्होंने कहा कि पंचायत के 80 फ़ीसदी लोग चाहते हैं
कि अस्पताल निर्माण कार्य पश्चिम दिशा में ही सड़क के किनारे हो जबकि पूर्व मुखिया सरपंच और दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल निर्माण कार्य पूरब दिशा में हो ताकि हॉस्पिटल का सुंदरता भी निखर सके वहीं इस बात को लेकर पूर्व मुखिया मो0 मोअज्जम , सरपंच मोहम्मद अबूल नसर दर्जनों ग्रामीणों के साथ विधायक सैयद रुकनुद्दीन के कार्यालय पहुंचे मालूम हो कि बहुत पहले ही हॉस्पिटल का निर्माण चटांगी हाट में हो जाना था परंतु मामला न्यायालय में होने के कारण कामों में विलंब हो गया था न्यायालय के निर्णय के बाद अंचलादाधिकारी द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया और एक सप्ताह पूर्व ही बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने हॉस्पिटल का फीता काट कर शिलान्यास किया सैकड़ों ग्रामीणों की सहमति से हॉस्पिटल का निर्माण चटांगी हॉट में करना तय हुआ परन्तु वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राशिद रजा और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है
कि हॉस्पिटल का निर्माण पश्चिम की ओर होना है जबकि पूर्व मुखिया मोअज्जम आलम और दर्जनों ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूरब तरफ होना है जिस कारण हॉस्पिटल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है वहीं शिकायत पर बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने बयान में कहा कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जनता की इच्छा तय करेगी क्योंकि हॉस्पिटल किसी वर्तमान मुखिया या पूर्व मुखिया का नहीं बल्कि आम जनता के लिए बनाया जा रहा है यदि इसमें कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि इस मामले की सामाधान के लिए बायसी विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और थाना सहित सभी स्थानीय प्रतिनिधियों को सुचना दे दी गई है