कुरसेला /मणिकांत रमन
कुरसेला (कटिहार)। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित कुमार यादव शनिवार को पुर्व विधायक नीरज यादव के साथ बरारी विधानसभा क्षेत्र के कुरसेला प्रखंड अंतर्गत उत्तरी मुरादपुर पंचायत के महादलित बस्ती में नल जल योजना का जांच करने पहुंचे। उन्होंने गांव में घूम घूम कर योजना का जायजा लिया। इस दौरान पीएचईडी के अधिकारी व महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता और पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे। नल जल योजना की जांच के बाद मंत्री ललित कुमार यादव ने बताया कि राजद के पुर्व विधायक नीरज यादव के शिकायत पर नल जल योजना की जांच करने कटिहार आए हैं
कटिहार आने के दौरान बेगूसराय और खगड़िया जिले में भी जांच की गई। जहां भी गड़बड़ी मिल रही है, उसको दुर करने के लिए साथ चल रहे मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से बात कर फीडबैक ले रहे हैं। जहां जहां भी गड़बड़ी होगी, उसका सुधार भी करवाएंगे और कार्यवाई भी करेंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों बरारी विधानसभा के पूर्व राजद विधायक नीरज कुमार यादव ने सरकार के द्वारा लगाए गए जन सुशासन शिविर में नल जल योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उपस्थित अधिकारियों पर जमकर बरसे थे
इसी को लेकर पीएचईडी मंत्री का कटिहार आगमन हुआ। जांच के लिए मंत्री के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ इनके गाड़ी के पीछे पीछे चल रही थी। वहीं कई ग्रामीण महिलाएं मंत्री से कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन मंत्री का काफिला चलते रहा। जिसके कारण मंत्री जी से कोई बात नहीं होने का महिलाओं में मलाल दिखा। इस मौके पर महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता स्थानीय अंचल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।