पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एस. के संपति की जाँच हो:अवध सहनी

IMG 20221012 WA0115 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए समाजसेवी अवध सहनी ने कहा कि पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ.एसके वर्मा ने आय से अधिक संपत्ति एवं करोड़ों का घोटाला किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया में फैले हुए भ्रष्टाचार को दूर करने की जिम्मेदारी हम सभी पूर्णियावासियों का है। उन्होंने बताया कि जैसा कि सभी देखते आ रहे हैं कोरोना काल से अब तक पूर्णिया सदर अस्पताल में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है

IMG 20221010 WA0063 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में जब लोग त्रस्त थे तब सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा द्वारा 7 करोड़ की जमीन खरीदी गई।जिसको लेकर सिविल सर्जन पर जांच भी बैठाई गई थी। अवध सहनी ने कहा मेरी और पूर्णिया वासियों के तरफ से सरकार से मांग है कि सिविल सर्जन समेत जो भी लोग इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए और जेल भेजा जाए। अवध सहनी ने सरकार से गुजारिश की है कि अविलंब इनके उपर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की कार्रवाई हो और अभिलंब सिविल सर्जन के कार्यालय के सभी जिम्मेवार पदाधिकारी व कर्मचारी एवं ठेके में सम्मिलित सभी प्रतिष्ठान और संस्थाओं की भी जांच हो

IMG 20221006 WA0145 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

साथ हीं सभी क्लीनिक, नर्सिंग होम व अस्पताल जिन्हें पिछले 10 वर्षों से गलत मान्यता मिली है। इन सभी का सिविल सर्जन कार्यालय से संबंध की जांच की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने वाले डॉक्टर जो पूरे दिन प्राइवेट प्रैक्टिस करते रहते हैं अपने क्लीनिक पर वह इलाज के नाम पर पेशेंट को बुलाते हैं। उन सभी पर भी कार्रवाई हो।जब तक यह कार्रवाई नहीं होगी हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो हम लोग अनशन पर भी बैठेंगे।

See also  Pune Bajarbhav: संत्रा, सीताफळाला मिळतोय चांगला भाव ; पहा पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव

Leave a Comment