पृथ्वी दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने लगाया रुद्राक्ष का पेड़

 

पूर्णियां/ विकास कुमार झा

जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के दिशा निर्देश पर नारी सशक्तिकरण के तहत मिशन 50,000 पौधा लगाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने सरकारी संस्थान एवं उपयुक्त स्थलों पर लगाया गया।

इसी कड़ी में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयुक्त,पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया द्वारा समाहरणालय स्थित विकास भवन के प्रांगण में जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया।मौके पर जिलाधिकारी,नगर आयुक्त आरिफ अहसन,अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल,उप विकास आयुक्त मनोज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर पौधा लगाया गया।वहीं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं योजनाओं का पारदर्शिता के साथ निष्पादन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त कार्यालय पूर्णिया का गहन निरीक्षण किया गया।

उप विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,जल जीवन हरियाली,स्वच्छता एवं विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं का गहन निरीक्षण किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *