पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधायक ऋषि ने फीता काटकर किया उद्घाटन

पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-खरीफ फसल 2022 -23  धान क्रय हेतु बहोरा पंचायत के मसूरिया पैक्स में बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि,अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद के द्वारा धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार 1 नवंबर से किसानों का धान खरीद करने का निर्देश पैक्स  एवं व्यापार मंडल को दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि दिनांक 1 नवंबर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक धान खरीद किया जाना है.इस संबंध में उन्होंने कहा कि रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल धान पैक्स के माध्यम से बिक्री कर सकते हैं और गैर रैयत किसान 100 क्विंटल अधिकतम धान की बिक्री पैक्सों के माध्यम से कर सकते हैं

उन्होंने बताया कि ग्रेड ए धान का कीमत 2060 रुपैया एवं ग्रेड बी के धान का कीमत 2040 सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.इसके लिए किसान को एलपीसी वर्ष 2022- 23 का,अद्यतन भू लगान रसीद देना पड़ेगा, रसीद प्राप्त करने के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीद किया जा सकेगा.उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की धान खरीद बिक्री में बिचौलियों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा.किसान और बटाईदार अपना धान पैक्स  में बेचे ,उन्होंने कहा कि किसी तरह का शिकायत मिलते ही उसका त्वरित निदान करना सुनिश्चित खरें, उन्होंने सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं प्रभात कुमार से कहा कि धान खरीद हेतु व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिससे किसानों को सही समय पर धान बिक्री का सूचना प्राप्त हो कसेगा, उन्होंने कहा इसी प्रकार सभी पक्षों में वैधानिक तरीके से धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई जाए.उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए भारत सरकार द्वारा भी अनेक प्रकार की योजनाओं का शुरुआत किसानों के हित में किया गया है

पिछले दिनों दीपावली से पूर्व बनमनखी विधानसभा के 17694 किसानों को दो हजार रुपैया की 12वीं किस्त भारत सरकार के द्वारा किसानों के खाते में हस्तांतरित किया गया. देश में कुल 16000 करोड़ रुपैया का भुगतान विभिन्न राज्यों के किसानों को किया गया.इसके अलावे भारत सरकार द्वारा किसानों के लाभ हेतु अनेक योजनाओं को सीधे धरातल पर उतारने का काम किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने कहा कि धान खरीद बिक्री में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी प्रकार की समस्या आते ही उसका त्वरित निदान भी किया जाएगा. वही पैक्स अध्यक्ष रघुवीर मेहता ने बताया कि वर्ष 2020-21 में इस पैक्स के माध्यम से 433 लाट धान खरीद की गई थी. किसी किसान को कोई समस्या नहीं आने दिया गया. इस उद्घाटन के अवसर पर भाजपा नेता अमितेश सिंह, लाल मरांडी, बोहरा पंचायत के मुखिया सोनामुनी मुरमुर, पैक्स अध्यक्ष रघुवीर मेहता,बिंदेश्वरी मेहता, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रभात कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *